1 2 3 4 5 6 7
 
  • Developed & Beautified Tomb of

    Khwaja Khijjar

    Sonepat, Haryana, INDIA

  • Developed & Beautified Tehsil

    British Kalin

    Sonepat, Haryana, INDIA

  • Developed & Beautified Tehsil

    British Kalin

    Sonepat, Haryana, INDIA

  • Lord Buddha's Visit

    Dhamma Patthan

    Sonepat, Haryana, INDIA

  •  

    Satkhumba Temple

    Sonepat, Haryana, INDIA

  •  

    Guru Gorakhnath ka Dhuna

    Sonepat, Haryana, INDIA

  •  

    Satkhumba Temple

    Sonepat, Haryana, INDIA


 Watch Video


About Society



'Society for the Development & Beautification of the Sonepat Town - SDBST' is purely a Social Service Organization - non political and non religious. It's main purpose is to take proper and adequate steps to highlight and maintain the historic importance of Sonepat town.


Read more


 Events & News




महाभारत काल का इतिहास जानने के लिए स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय पहुंचे सैकड़ो स्टूडेंट्स

ससंग्रहालय का 80% कार्य हुआ पूर्ण
100 से 5000 वर्ष पुरानी वस्तुएं देश दुनिया के पर्यटकों में बनेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
सिंचाई का पुराना साधन रहट को भी लगाया जाएगा।
सोनीपत 6 अगस्त। स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में मंगलवार को सुबह के समय प्राईवेट और सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने पुराने इतिहास को जानने के लिए पहुंचे। इस दौरान ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव ने बच्चों को 100 वर्ष से 5000 हजार वर्ष पुरानी वस्तुओ की जानकारी बच्चों को दी और 300 वर्ष पुरानी हवेली के सेल्फी प्वाइंट पर स्टूडेंट्स ने फ़ोटो क्लिक कर प्राचीन याद को ताजा किया।
सबाल विकास स्कूल से जहां 60 बच्चों ने संग्रहालय को देखने पहुंचे वही कोट मोहल्ला स्थित सरकारी मिडल स्कूल से 50 बच्चों ने पुराने इतिहास से जुड़ी हुई वस्तुओ की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सरकारी स्कूल से बच्चों को लेकर पहुंचे विजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह स्थल अब सोनीपत के पुराने इतिहास को जानने के लिए बहुत ही प्रभावशाली सबित हो रहा है उन्होंने यहां पर जितनी भी वस्तु को देखा है सभी ओरिजिनल है जहां बनाई गई गैलरी देखने से ऐसा महसूस होता है कि वह हजारों वर्ष पुराने दौर से जुड़ी हुई यादों को ताज़ा कर रहे हैं। इसी तरह से बाल विकास स्कूल की टीचर प्रिया ने बताया कि उन्होंने पहली बार यहां संग्रहालय के विषय में जानकारी प्राप्त हुई है कि बहुत ही प्रभावशाली स्थल शहर के सबसे उंचे स्थल पर मौजूद है यहां पर बच्चों के लिए बनाया गया सेल्फी पॉइंट बेहद ही आकर्षक युक्त है। बच्चों को यहां लाकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि सोनीपत का पुराना इतिहास कितना प्रभावशाली रहा है।
गइस मौके पर ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने बताया कि 16 गैलरी बन कर तैयार हो चुकी है 17वी गैलरी का कार्य अंतिम चरण में है और 300 वर्ष पुराने भाप से चलने वाले रोड़ रोलर के संरक्षण का कार्य आगामी एक महीना में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि संग्रहालय में सेंट्रल ए.सी और सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखित मांग पत्र सौंपा गया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ मनोज कुमार एवं अध्यक्ष ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्थलों के विषय को लेकर आगमी 20 अगस्त को दोपहर बाद बैठक भी आयोजित होगी जिसमें मुख्य एजेंडा कामी रोड स्थित पांडव कालीन कुएं के जीर्णोद्वार का होगा।

 

400 वर्ष पुरानी हवेली का झरोखा बनेगा स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में बच्चों का सेल्फी प्वाइंट

सोनीपत पर्यटन स्थल
स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत
संग्रहालय परिसर में लाखोरी ईटों का इस्तेमाल कर सुंदर रूप से तैयार कर दिया गया है झरोखा
सोनीपत भी अब नए पर्यटन स्थल के रुप में शामिल रहेगा।
सोनीपत 2 फ़रवरी। महाभारत कालीन नगर सोनीपत हरियाणा में पर्यटको को आकर्षित करने के मकसद को लेकर स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा.. जहां पुराने शहर के प्राचीन साबर दरवाजा के पास गरीश कवर और उसके भाइयों की 400 वर्ष पुरानी हवेली से राजस्थान के धौलपुर पत्थर से निर्मित झरोखे को निकालकर संग्रहालय परिसर में लाखोरी ईटों का इस्तेमाल कर सुंदर रूप से तैयार कर दिया गया है।
ब्यूटीफिकेशन समिति के सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री ने बताया कि खास तौर से संग्रहालय में देश दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों को यहां सेल्फी लेने के लिए यह झरोखा यहां बनाकर तैयार किया गया है जिसमें बच्चे भी अपनी सेल्फी लेकर संग्रहालय की याद अपने मोबाइल में साथ लेकर जा सकते हैं। जल्दी संग्रहालय को देश दुनिया के पर्यटकों के लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से खोल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि देश के पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2024 में लगभग 1 करोड़ विदेशी पर्यटकों को लाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें सोनीपत भी अब नए पर्यटन स्थल के रुप में शामिल रहेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2023 में भारत में करीब 60 लाख विदेशी पर्यटक आए है.. जिसमें सैकड़ो की संख्या पर्यटन 600 वर्ष प्राचीन ख्वाजा खिजर मकबरा और संग्रहालय के अतिरिक्त ऐतिहासिक सतखुभा तीर्थ स्थल के साथ-साथ गांव गोरड में गुरु गोरखनाथ के प्राचीन स्थल भी सामिल रहा है।

 

100 से 5000 वर्ष पुराने इतिहास को स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में पहुंचे सैकड़ो महिलाएं और बच्चे
बच्चों ने हाथ से आटा बनाने वाली चक्की को देख कर लिया सेल्फी
ग्रामीण महिलाओं ने संग्रहालय को वस्तुएं ढूंढ कर लाने का दिया आश्वसन

सोनीपत 22 अक्तूबर। स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत को देखने के लिए जिला के 300 से भी अधिक गांव से 400 महिला अपने बच्चों के साथ पहुंची जिन्होंने 100 वर्ष से 5000 वर्ष पुराने इतिहास को जाना महिलाओं ने खास तौर से यह भी सभी ने संग्रहालय को अच्छा बताते हुए कहा कि वास्तव में इतिहास को समेटे भविष्य में युवा पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और अगर कोई ग्रामीण क्षेत्रों में पुरानी वस्तु मिलती है तो संग्रहालय को सोपी जाएगी।
संग्रहालय में सुबह करीब 10 बजे जब महिलाएं भारी संख्या में अपने बच्चों के साथ पहुंची तो वास्तव में ही यहां का नजर रौनक भारत बना हुआ नजर आया। अधिकतर महिलाओं ने अपने बच्चों को हाथ से आटा बनाने वाली चक्की को दिखाते हुए यह जानकारी दी कि पहले वह किस तरह हाथो से चक्की से गेहूं बाजरा पीस कर आटा बनाकर भोजन की व्यवस्था करती थी बच्चों ने भी खुशी-खुशी संग्रहालय में सेल्फी भी लिया। ब्यूटीफिकेशन समिति के नेतृत्व में इस दौरान संपूर्ण महिलाओं को दोपहर के समय संग्रहालय पर भोजन भी करवाया गया।
इस बेहद खास अवसर पर ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री महिलाओं का स्वागत करते हुए संग्रहालय को दिखाया और जानकारी दी की चार गैलरी का कार्य अभी शेष है जिनको जल्द आई.जी. एन. सी. ए के माध्यम से पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संग्रहालय के मुख्य आगमन द्वार पर बारिश और धूप से बनने के लिए एक सब का निर्माण कार्य भी अब चल रहा है जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा और संपूर्ण कार्य होने के बाद हरियाणा के बाद सांसद रमेश चंद्र कौशिक विधायक मोहनलाल बडोली, ललित बत्रा, राजीव जैन भाजपा जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा गन्नौर विधायक निर्मला रानी , सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार के अतिरिक्त अन्य मुख्य मेहमानों के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बुलवाकर संग्रहालय को देश दुनिया को समर्पित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर खास तौर से अनीता, पूनम, छवि, सविता, अनीता, चिटाना, प्रमिला खरखोदा, सुमन जखोली पम्मी और सुमन गढ़ के अतिरिक्त श्रद्धानंद सोलंकी के साथ-साथ काफी संख्या में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

सौ-सौ पड़ै मुसीबत बेटा उम्र जवान म्हैं, भगत सिंह कदे जी घबरा ज्या तेरा बंद मकान म्हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ऐतिहासिक स्थल पर देशभक्ति व संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों से हर घर तिरंगा का दिया संदेश कलाकारों के साथ स्कूली छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में तब्दील की जा रही ब्रिटिश कालीन तहसील में किया गया भव्य आयोजन 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर में फहरायें तिरंगा: जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य।

सोनीपत, 08 अगस्त। सोनीपत का ऐतिहासिक स्थल स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोमवार को देशभक्ति के रंगों के साथ हरियाणा की समृद्घशाली संस्कृति से सराबोर हो उठा। मौका था हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशन में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा शिक्षा विभाग और कला एवं सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयेाजन का। जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा फहराया जाएगा, जिसमें हर नागरिक को उत्साहपूर्वक हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकगण व आम जनमानस को प्रेरित और प्रोत्साहित किया कि वे अपने घरों में निर्धारित समयावधि में तिरंगा जरूर फहरायें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने माता-पिता तथा आस-पड़ोस में अभियान को लेकर जागरूकता फैलायें। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उपायुक्त ललित सिवाच के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले में उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत इन दिनों विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने में सक्रिय योगदान दें। खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण है। विद्यालयों में अभियान को देशभक्ति के जज्बे के साथ चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों पर गूंजे भारत माता की जय-जयकार के नारे: कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने विख्यात कलाकार प्रकाश मलिक के निर्देशन में स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की दमदार प्रस्तुतियां दी तो विद्यार्थियों ने भारत माता की जय-जयकार के नारों से परिसर को गुुंजायमान कर दिया। गायक कलाकार कमल ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करते हुए रागिनी प्रस्तुत की: सौ-सौ पड़ै मुसीबत बेटा उम्र जवान म्हैं, भगत सिंह कदे जी घबरा ज्या तेरा बंद मकान म्हैं। उन्होंंने संदेश आते हैं हमें तड़पाते हैंं गीत की भी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों में देशभक्ति के जज्बे को हवा दी। कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति व समृद्घि को भी अपनी प्रस्तुतियों में प्रभावी रूप में दर्शाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शिव स्तुति से की गई। रूबिया भारती ने लोकगीत की शानदार प्रस्तुति इस प्रकार दी- मैं नई नवेली आई, फागण म्हैं ब्याही आई। कलाकारों ने सावन के गीत पर भी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए कई समूह नृत्य प्रस्तुत किए। इनके साथ स्कूली छात्राओं ने भी अपनी कला के दर्शन करवाये। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पुष्पलता ने एकल नृत्य की दमदार प्रस्तुति दी। राजकीय स्कूल मशद मौहल्ला की छात्राओं ने भी देशभक्ति गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग के सुशील व अभिषेक, एबीआरसी सुमन, अध्यापिका इंदू, सोनू लिपिक, राममेहर सैनी, धर्मपाल आदि कर्मचारी , ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।।

 

स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में रविवार को ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के द्वारा सजा कर तैयार की गई 04 गैलरी का उद्घाटन विधि पूर्वक किया गया।

सोनीपत 27 फरवरी 2022 स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में रविवार को ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के द्वारा सजा कर तैयार की गई 04 गैलरी का उद्घाटन विधि पूर्वक किया गया। इस दौरान खास तौर से आतंकवादी विरोधी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा, वेद विद्वान डॉ० एन डी शर्मा, पुरातत्व वेदा डॉ० डीवी शर्मा, अंचल पांड्या संरक्षण विभागाध्यक्ष आईजीएनसीए नई दिल्ली से सोनीपत पहुंचे। इस दौरान डॉ० सुमन मंजरी पूर्व आईपीएस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रही सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने सभी का फूलों की माला से और श्रीकृष्णा रूपी रेशमी पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।

 

प्राचीन धरोहर के संरक्षण के लिए ब्यूटीफिकेशन सोसायटी के सदस्यों को दी शुभकामनाएं

सोनीपत, 10 अक्तूबर 2021 सोसायटी फॉर दी डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ दी सोनीपत टाउन (रजि0) द्वारा कोट मोहल्ला पर ब्रिटिश कालीन तहसील के जीर्णोद्धार करने के बाद बनाए जा रहे स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय दौरा करते हुए सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल ने कहा कि यह संग्रहालय देश-दुनिया से सोनीपत पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा और हजारों पर्यटक यहां से सोनीपत के इतिहास के बारे में पता लगा पाएंगे। इस दौरान यहां पर मेला लगवाने के साथ-साथ परिसर में पर्यटकों के लिए बनाए जाने वाले रास्तों के लिए 10 लाख रूपए डी प्लान के माध्यम खर्च करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ नगराधीश जितेंद्र जोशी और सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री मौजूद रहे।

 

100 से 1000 वर्ष पुरानी वस्तुएं बन रही है संग्रहालय में आकर्षण का केंद्र।

सोनीपत, 04 अक्तूबर 2021 ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त माननीय श्री ललित सिवाच जी ने सोमवार को संग्रहालय का निरीक्षण करते हुए प्राचीन धरोहर के संरक्षण के लिए शुभकामनाएं दी और महाभारत का रूम सजाने से संबंधित कुरुक्षेत्र से कुछ रोचक जानकारियां भी संग्रहालय को दिलवाने का आश्वासन दिया और कहा कि उनका संपूर्ण सहयोग इस संग्रहालय के लिए बना रहेगा यह समाज हित के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है और आने वाली पीढ़ी के लिए संग्रहालय महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर उनके साथ ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री मौजूद रहे।

 

प्राचीनता व आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम में
-सोसायटी फोर द डेवल्पमेंट ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन की बैठक संपन्न
- उपायुक्त डा. अंशज सिंह की अध्यक्षता में डीपीआर पर किया गया गहन मंथन
-ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में आम जनमानस दे पूर्ण सहयोग: उपायुक्त डा. अंशज सिंह

सोनीपत, 04 नवंबर 2019 सोसायटी फोर द डेवल्पमेंट ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन के प्रयासों से स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम में प्राचीनता व आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसके लिए इंडियन आर्कियोलॉजी सोसायटी के सहयोग से डीपीआर तैयार की गई है, जिसे अंतिम रूप देने के लिए सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त डा. अंशज सिंह की अध्यक्षता में गहन मंथन किया गया। स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम की डीपीआर पर विचार-विमर्श तथा स्वीकृति के लिए देर सांयकाल लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में सोसायटी फोर द डेवल्पमेंट ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त डा अंशज सिंह ने डीपीआर की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने डीपीआर में शामिल सभी प्रस्तावों व सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। सोसायटी के उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों से भी सुझाव मांगे।

इस दौरान प्रोजैक्टर के माध्यम से म्यूजियम की डीपीआर की विस्तार से प्रस्तुति दी गई। म्यूजियम में बीस गैलरी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिन्हें अलग-अलग शीर्षकों से अलंकृत किया जाएगा। इन गैलरियों मंप सोनीपत के इतिहास को दर्शाने का विशेष रूप से प्रयास किया जाएगा। गैलरियों में प्रमुख रूप से महाभारत गैलरी, बुद्ध गैलरी, गुप्ता पीरियड, ब्रिटिश पीरियड, यमुना मैमोरियल, आर्ट एंड कल्चर, वॉरियर गैलरी, आम्र्ड हीरो गैलरी, सिविल हीरो गैलरी, लीडर्स एंड रेवोल्यूशनरीज, बुद्ध सर्किट, स्टोरीज ऑफ बाबा गोरखनाथ, एनसिएंट स्टोरीज इन फिचर, सोनीपत इन फ्यूचर और परफोर्मेंस एरिया को शामिल किया गया है। सोनीपत में गोरड़ में बाबा गोरखनाथ का अत्यधिक प्राचीन धूना है तथा सतकुंभा तीर्थस्थल, कोस मीनार, डाक बंगला, पांडवकालीन कुंआ आदि को भी संरक्षित किया जाएगा। इससे सोनीपत में पर्यटन को खासतौर पर बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा डीपीआर में म्यूजियम के साथ ही एक नई बिल्डिंग के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही गार्डन ऑफ यूनिटी कल्चर, टे्रन कैफे, किड्स प्ले एरिया, मॉर्निंग गार्डन आदि की स्थापना के प्रस्ताव को शामिल किया गया है।

 

ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी : डा. शालीन

सोनीपत,19 अप्रैल 2019 उपायुक्त एवं प्रधान डा. शालीन ने कहा कि जिला के ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। सोसायटी फॉर दी डवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन आफ द सोनीपत टाउन इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है। जल्द ही इस संबंध में विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर यहां कार्य में तेजी लाई जाएगी। डा. शालीन शुक्रवार सुबह लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में सोसायटी फॉर द ब्यूटिफिकेशन आफ सोनीपत टाउन की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री एवं संयुक्त सचिव जसबीर खत्री,ने सबसे पहले सोसायटी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत रूपरेखा रखी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। इनमें खिजर मकबरा सहित कई स्थलों का पुर्नउद्धार शामिल हैं । इसके साथ ही कोट स्थित पुरानी तहसील में संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है।

इस दौरान धर्मवीर शर्मा ने बताया कि कोट मोहल्ले पर स्थित संग्रहालत में इतिहास का बेहतरीन वर्णन किया जाएगा और इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। मीटिंग में उपायुक्त ने कहा कि वह जल्द ही संग्रहालय का दौरा करेंगे। मीटिंग में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, एसडीएम विजय सिंह, नगर निगम के एसई ठाकुर लाल शर्मा, डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा, तहसीलदार विकास, ,आशीष आर्य सहित सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

 

सोनीपत 24 मार्च 2018

ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के नए प्रधान एवं उपायुक्त सोनीपत माननीय श्री विनय सिंह जी का इस स्वागत करते ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के पूर्व प्रधान श्री के मकरंद पांडुरंग जी ।

 

इतिहास को सहेजने के लिए तैयार किया जा रहा है स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम : पांडुरंग

सोनीपत, 18 मई। उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने विश्व संग्रहालय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला की प्राचीन वस्तुओं को सहेजने के लिए जिला स्तर पर भी कोट मोहल्ले में स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय वह स्थान है जहां पर हम अपने प्राचीन इतिहास की जानकारी ले सकते हैं और आने वाली पीढिय़ों को अपने जिला के इतिहास से अवगत करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि संग्रहालयों की विशेषता और उनके महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 1983 में 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया था। इसका उद्देश्य आम जनता में संग्रहालयों के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरुक बनाना है। यह दिवस विश्वभर में संग्रहालयों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद के अनुसार, संग्रहालय में ऐसी अनेक चीज़ें सुरक्षित रखी जाती हैं, जो मानव सभ्यता की याद दिलाती हैं। संग्रहालयों में रखी गई वस्तुएं प्रकृति और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित करती हैं। इस दिवस का उद्देश्य विकासशील समाज में संग्रहालयों की भूमिका के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ाना है और यह कार्यक्रम विश्व में काफ़ी समय से मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद ने 1992 से प्रत्येक वर्ष एक विषय का चयन करता है एवं जनसामान्य को संग्रहालय विशेषज्ञों से मिलाने एवं संग्रहालय की चुनौतियों से अवगत कराने के लिए स्रोत सामग्री विकसित करता है।

सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्चूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत संस्था के सयुक्त सचिव जसबीर खत्री व सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री ने बताया कि स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत हमारे पूर्वजों की अनमोल यादों को संजोकर रखेगा ही साथ ही साथ सोनीपत जिलें के स्वतंत्रता सैनानी व शहीदों को भी अनन्य सम्मान देगा। उन्होंने बताया कि संग्रहालय में खासतौर से महाभारत से जुड़ी सोनीपत की यादों को भी ताजा करेगा। जहां महाभारत म ें मांगे गए पांच गावों में से स्वर्णप्रस्थ से जुड़ी, सोनीपत के प्राचीन इतिहास से जुड़ी, चकूवा बेन चक्रवर्ती सम्राट की राजधानी से जुड़ी खास पेटिंग नरेश आकाश व उनके शिष्यों के माध्यम तैयार करवाई जा रही हैं। इस संग्रहालय में विशेष रूप से 100 वर्ष से अधिक प्राचीन किताबें, पाण्डुलिपियां, रत्न, चित्र, शिला चित्र, पुरानी मुद्राएं, घरों में इस्तेमाल होने वाले पुराने बर्तन और अन्य सामानों के रूप में तमाम तरह की वस्तुएं संग्रहालयों में हमारे पूर्वजों की यादों को जिदा रखेंगी। उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत से 100 के करीब लोगों ने अपने बुजुर्गों की प्राचीन वस्तुओं को संग्रहालय के लिए दान दिया है। जिन वस्तुओं की कीमत 10 करोड़ से भी अधिक कीमत की हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम के जेई महेन्द्र गुप्ता, एसई ठाकुर लाल शर्मा, आयुक्त नगर निगम विरेन्द्र सिंह हुड्डा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग इस संग्रहालय से जुड़ा हुआ है। आगामी आठ माह के दौरान म्यूजियम का संपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अब म्यूजियम में वस्तुएं सजाने का कार्य प्रगति पर है। सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त सोनीपत के मकरंद पांडुरंग के नेतृत्व में कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर देश की संस्कृति को समझने में कई वस्तुएं विशेष योगदान निभाती हैं, जिन्हें संग्रहालयों में जिंदा रखा जाता है।

 

जल्द पूरा होगा स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम का शेष कार्य : पांडुरंग

सोसाइटी की मीटिंग में जारी किया नए वर्ष का कैलेंडर

यमुना नदी पर मीमारपुर में बनने वाले घाट पर भी जल्द होगी कार्रवाई

सोनीपत, 17 जनवरी को सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ सोनीपत टाऊन के अध्यक्ष मकरंद पांडुरंग ने निर्माणाधीन स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम के शेष बचे कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। श्री पांडुरंग मंगलवार को कैंप कार्यालय में ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी फॉर द सोनीपत टाउन की बैठक में संबोधित कर रहे थे। मीटिंग में उन्होंने सोसाइटी के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया।

उपायुक्त ने कहा कि म्यूजियम में निर्माणाधीन रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि निर्माण के बाद रेस्टोरेंट सोसाइटी को सौंप दिया जाए ताकि इससे होने वाली आय से सोसाइटी पर्यटन के क्षेत्र में अन्य विकास कार्य करवा सके। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम परिसर में शेष बची पुरानी इमारत के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने म्यूजियम के नए भवन की साज-सज्जा के कार्य को भी संपन्न करने के निर्देश जारी किए।

सोसाइटी के सदस्यों ने बैठक में दूसरे पर्यटन स्थलों के भ्रमण का प्रस्ताव रखा। इस पर अध्यक्ष ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करने बारे में निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मीटिंग में सदस्य सचिव राजेश खत्री और संयुक्त सचिव जसबीर खत्री ने यमुना नदी पर मीमारपुर में घाट बनवाने के प्रस्ताव को जल्द अमल में लाने का प्रस्ताव रखा। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यमुना नदी पर श्रद्धालुओं के लिए मीमारपुर में बनने वाले घाट को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करवाया गया है। इसके लिए उन्होंने एडीसी कार्यालय के योजना अधिकारी दर्शन सिंह राठी को निर्देश दिए कि वह सिंचाई विभाग के एक्सईएन से मिलकर संबंधित योजना पर काम करें।

बैठक में एसडीएम निशांत यादव, सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री, संयुक्त सचिव जसबीर खत्री, नगर निगम के डिप्टी म्यूनिशिपल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी दर्शन सिंह राठी, शैलेंद्र दहिया, विपुल गौतम सहित सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

 

फिर लौटेगी ब्रिटिशकालीन तहसील रौनक : शिव प्रसाद शर्मा

सोनीपत, 5 मई 2016 अतिरिक्त उपायुक्त एवं सोसाइटी फॉर द डेवलेपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाउन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन धरोहरों को बचाने के लिए आगे आना होगा। यह धरोहर भावी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन्हें बचाने के लिए कार्य करें। श्री शर्मा गुरुवार को कोट मोहल्ले स्थित ब्रिटिशकालीन तहसील के पुर्नउद्धार कार्य का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर में भी ऐसी दर्जनों विरासत हैं जिन्हें आज संरक्षण की आवश्यकता है। कोट मोहल्ले की ब्रिटिशकालीन तहसील भी उन्हीं धरोहरों में से एक है। बगैर किसी देख-रेख के यह क्षीण होती जा रही थी। अब सोसाइटी फॉर द डेवलेपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाउन के सहयोग से प्रशासन द्वारा इस भवन को पुर्नउद्धार का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर सोसाइटी फॉर द डेवलेपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाउन के सदस्य सचिव राजेश खत्री, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी रोहताश बिश्नोई , कृष्ण कुमार भी मौजूद थे।

 

ब्रिटिश कालीन तहसील परिसर से मिली वस्तुओं को रखा जाएगा सुरक्षित - पांडुरंग

सोनीपत, 4 मई 2016 सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ सोनीपत टाऊन, के प्रधान एवं उपायुक्त श्री के मकरंद पांडुरंग ने सोसायटी की बैठक को संबोधित कर कहा कि जिला की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए सोसायटी के सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कालीन तहसील परिसर के जीर्णोद्वार करने के दौरान मिला पुराने सामान का एतिहासिक महत्व है और ऐसे सामान से अतीत की सभ्यता के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कालीन तहसील परिसर में म्यूजियम निर्माण प्रस्तावित है और प्राप्त ऐतिहासिक सामान व वस्तुओं को आम जनता के लिए उक्त म्यूजियम में रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जीर्णोद्वार कार्य के दौरान एक पुरानी जंग लगी हुई पिस्तौल व आजादी के बाद के भारतीय करंसी के सिक्के भी मिल चुके है। बैठक में एसडीएम एवं सोसायटी के उपाध्यक्ष निशांत कुमार यादव, नगराधीश राजीव अहलावत, नगर निगम के आयुक्त अश्वनी मैंगी, निगम के कार्यकारी अधिकारी रोहताश बिश्रोई, एल बी वर्मा, पी एल चौधरी, सलेन्द्र दहिया, आशीष आर्या, पवन बंसल, विजय कुमार, नीलम प्रशासनिक अधिकारी मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल राई, जिला बाल कल्याण अधिकारी, देवेन्द्र दहिया और उप जिला शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद थे।

 

ब्रिटिश कालीन तहसील का निरीक्षण किया

सोनीपत, 02 मई 2016 श्री के मकरंद पांडुरंग उपायुक्त एवं प्रधान सोसाइटी फॉर डेवलेपमैंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ सोनीपत टाउन ने सोमवार को कोट मौहल्ला में ब्रिटिश कालीन तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इस दौरान उनके साथ सोसायटी के उप प्रधान श्री निशांत यादव भी मौजूद रहे।

 

खुदाई में मिली पिस्तौल व सिक्कों को रखा जाएगा सुरक्षित : निशांत यादव

सोनीपत, 30 मार्च 2016 एसडीएम (ना.) एवं सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ सोनीपत टाउन के उपाध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने कहा है कि शहर के पुराने कोट मोहल्ले में स्थित ब्रिटिश कालीन तहसील की खुदाई के दौरान मिली वर्षों पुरानी पिस्तौल व भारतीय मुद्रा के सिक्कों को प्रस्तावित संग्राहलय में रखा जाएगा। उन्होंने सोसायटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पिस्तौल व सिक्कों को अपनी कस्टडी में रखें। श्री यादव मंगलवार को लघु सचिवालय में सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ सोनीपत टाउन की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। मीटिंग में मोती लाल नेहरू खेल कूद स्कूल राई की प्रशासकीय अधिकारी नीलम कौशिक को निर्देश दिए कि स्कूल में देश व विदेश से आने वाले विद्यार्थियों व अन्य प्रतिनिधियों का दौरा जिला के ऐतिहासिक स्थलों पर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सोसायटी से पुलिस अधीक्षक को भी जोड़ा जाएगा। मीटिंग में सोसायटी के सलाहाकार नरेश चन्द गुप्ता ने सोसायटी द्वारा करवाए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। सयुक्त सचिव जसबीर खत्री के गठन व जिला के इतिहास के संबंध में जानकारी दी।सदस्य सचिव राजेश खत्री ने सभी का स्वागत किया। मीटिंग में सोसायटी द्वारा रिलीज किया गया जिला के ऐतिहासिक स्थलों का कलेंडर भी सभी सदस्यों को वितरित किया गया। मीटिंग में एसी(यूटी) मोनिका गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा, ईओ नगर निगम रोहताश बिश्रोई, डीआईपीआरओ संजीव सैनी, एआईपीआरओ राकेश गौतम, मोती लाल नेहरू खेल कूद स्कूल राई की प्रशासकीय अधिकारी नीलम कौशिक, बीडीपीओ राजेश कुमार, लिटल एंजेल्स स्कूल के चेयरमैन आशिष आर्य, पीएल चौधरी, पत्रकार पवन बंसल, मुकेश बंसल, विजय कुमार, शैलेन्द्र दहिया, मनोज शर्मा, देवेन्द्र दहिया सहित सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

 

सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेश का 2016 कलेंडर हुआ रिलीज

सोनीपत, 26 जनवरी 2016 । सोनीपत में पिछले 16 वर्षो से ऐतिहासिक स्थलों को बचाने के लिए काम कर रही सोसायटी फॉर डेवलेपमेंट एवं ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन के प्रधान एवं उपायुक्त श्री राजीव रतन IAS के नेतृत्व में 67 वे गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने 2016 कलेंडर को रिलीज किया जिस पर ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया गया है इस अवसर पर सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश कुमार सयुक्त सचिव जसबीर सिंह खत्री सहयोगी मुकेश कुमार बंसल भाजपा के हरियाणा प्रवक्ता ललित बत्रा पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग, एसडीएम निशांत यादव, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

एक नवंबर से शुरू होगा कोट तहसील को हैरीटेज लुक देने का कार्य : राजीव रतन

सोनीपत,15 अक्टूबर 2015 उपायुक्त राजीव रतन ने कहा कि कोट मोहल्ला स्थित ब्रिटिशकालीन तहसील बिल्डिंग को हैरीटेज लुक देने का कार्य एक नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। इसमें बिल्डिंग की जर्जर हो चुकी छतों को बदलने और फर्श को बदलने का कार्य भी किया जाएगा। उपायुक्त एवं सोसायटी फॉर डेवलेपमेंट एवं ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन के प्रधान श्री रतन ने गुरुवार को कोट मोहल्ले में स्थित ब्रिटिशकालीन तहसील में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नक्शे का अवलोकन किया और प्रवेश द्वार के निर्माण बारे विचार-विमार्श किया। शुरूआती तौर पर यहां 97 लाख रुपए की लागत से बिल्डिंग को हैरीटेज लुक प्रदान करने के अलावा यहां पर जागिंग ट्रैक, बागवानी का कार्य, गेट सहित बाकी सभी कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक नवंबर को काम शुरू होने के बाद हम छह माह में इस बिल्डिंग के कार्य को पूरा कर लेंगे। इस दौरान उनके साथ नगराधीश सोनीपत श्री सुधांशु गौतम, नगर निगम के एक्सईएन श्री ठाकुर लाल शर्मा, सोसाइटी फॉर डेवलेपमैंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ सोनीपत टाउन के सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री,संयुक्त सचिव जसबीर सिंह खत्री व सदस्य कृष्ण कुमार सैनी मौजूद थे।

 

सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाऊन ने सोनीपत जिला को देश के पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल करने की मांग की|

सोनीपत, 26 अगस्त 2015 सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाऊन ने सोनीपत जिला को देश के पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल करने की मांग की है। सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन दिया है। उपरोक्त ऐतिहासिक स्थलों पर देश व विदेश से पर्यटक नियमित रूप से आते हैं। प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 मार्च 2014 को गोहाना में आयोजित चुनाव सभा में स्वयं महाभारत काल के पांच गांवों का जिक्र किया था, जिसमें एक सवर्णप्रस्थ है और स्वर्णप्रस्थ ही बाद में सोनीपत बना। ज्ञापन में कहा गया है कि पर्यटकों को आकर्षित करने में सोनीपत में अत्यधिक संभावनाएं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि देश के पर्यटन स्थलों की सूची में सोनीपत को शामिल कराने के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय व हरियाणा सरकार को निर्देश जारी करें। राजेश खत्री ने बताया कि सोनीपत को पर्यटन क्षेत्र घोषित करवाने के लिए उनकी सोसायटी लम्बे समय से संघर्ष कर रही है|

 

सत कुंभा तीर्थ पर प्राचीन शिवालय का नवीनीकरण का कार्य आरम्भ कराते हुए सोनीपत के एसपी अभिषेक गर्ग|

सोनीपत के एसपी अभिषेक गर्ग ने सोमवार को कार्य को आरंभ कराया है। सत कुंभा तीर्थ का जीर्णोद्धार, खेड़ी गुज्जर में प्राचीन शिवालय का नवीनीकरण का कार्य महंत राजेश स्वरूप के सानिध्य में चलेगा जिसमें शिव मंदिर, अन्नपूर्णा भवन, भंडार, कुंड की कायाकल्प होगी। एसपी ने कहा कि मंदिर और सतकुंभा तीर्थ पौराणिक धरोहर है। इसको संभालना हम सब की जिम्मेदारी है। देश में सतकुंभा का 68 तीर्थ में जो स्थान है इसके सम्मान को बनाएं रखें।

 

ऐतिहासिक स्थलों के विकास व सौंदर्यकरण पर होगा ध्यान : आमना तस्नीम

सोनीपत, 03 जुलाई 2015 सोसाइटी फॉर द डेवलेपमेंट एंड ब्यूटीटिफिकेशन ऑफ सोनीपत टाउन की बैठक शुक्रवार को सोसाइटी की उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आमना तस्नीम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के ऐतिहासिक स्थलों के विकास व सौंदर्यकरण को लेकर कई विषयों पर चर्चा की गई। सभी ऐतिहासिक स्थलों पर उस स्थान की जानकारी देने वाले बोर्ड भी स्थापित करवाए जाएंगे। इन बोर्डों के डिजाइन में पुरातत्व विभाग अपना सहयोग करेगा। एसडीएम ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस कार्य के विशेषज्ञ को भेजकर यह कार्य करें। जिला वन अधिकारी के माध्यम से आईटीबीपी के सहयोग से इन स्थलों पर 12 हजार पौधे लगाए जाने की बात रखी। आईटीबीपी के अधिकारियों ने भी इस कार्य में सहयोग देने की बात कही एसडीएम आमना तस्नीम ने बताया कि खिजर मकबरे पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा ऐतिहासिक स्थलों को गोद लेने के लिए शहर के प्रमुख उद्योगपतियों से भी बात की जाएगी।

 

कृष्णा सर्किट के तहत किया जाएगा सोनीपत प्राचीन स्थानों का जिर्णाेद्वार - डॉ० महेश शर्मा

सोनीपत, 19 मई 2015 । महाभारत काल में जिन पांच गांवों को पांडवों द्वारा कौरवों से मांगा गया था उनमें से सोनीपत (स्वर्ण प्रस्थ) एक रहा था। जिसके तहत सोनीपत जिले के प्राचीन स्थानों का जिर्णाेद्वार भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा कृष्णा सर्किट के तहत किया जाएगा। केन्द्रीय पर्यटन मत्रालय में सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाऊन के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ० महेश शर्मा ने कहा कि सोनीपत दिल्ली से नजदीक है और यहां के ऐतिहासिक स्थलों पर काफी पर्यटक आ सकते है जिसके लिए वह जल्द ही सोनीपत के सभी ऐतिहासिक स्थलों का केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा बजट राशि तैयार करने के लिए दौरा किया जाएगा। उसके बाद वह केन्द्रीय मंत्री भी सोनीपत का स्वयं दौरा करेंगे।

 

सोनीपत में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ० महेश शर्मा।

सोनीपत 16 मई 2015 । केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ० महेश शर्मा ने कहा कि सोनीपत दिल्ली से नजदीक है और यहाँ के ऐतिहासिक स्थलों पर काफी पर्यटक आ सकते है जिसके लिए वह जल्द ही सोनीपत के सभी ऐतिहासिक स्थलों का जल्द दौरा करेंगे जिससे सोनीपत के ऐतिहासिक स्थल भी देश भर में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ० महेश शर्मा ने कहा कि सोनीपत के बारे में वह पहले से ही जानते है सोनीपत का जीकर महाभारत काल में भी आता है इस दौरान उन्होंने सोसायटी फॉर डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाऊन के सदस्य सचिव राजेश कुमार को वादा किया कि वह जल्द ही सोनीपत के सभी ऐतिहासिक स्थलों का जल्द दौरा करेंगे और हरियाणा के सोनीपत पर्यटन स्थलों पर भी काम किया जाएगा जिससे यहाँ भी पर्यटकों को बढ़ावा मिल सकेंगे उन्होंने सोसायटी फॉर डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन के सदस्यों को दिल्ली में 19 मई को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय में मीटिग के लिए बुलाया है इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की अगवाई में देश में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिल रहा है इसी कारण पर्यटन के छेत्र में भारत पहले संसार में 65 वे स्थान पर था अब 52 वे स्थान पर पहुंच गया है साथ ही पर्यटन से देश को 1 लाख 20 हजार करोड़ का फायदा मिला है और आने वाले समय में देश में काफी पर्यटक दुनिया भर से आने के लिए लालायित है।

 

सोसायटी फॉर डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ सोनीपत टाऊन की उप प्रधान एवं उपमंडल अधिकारी (ना०) अमना तसनीम के साथ सोसायटी के सदस्यों की हुई बैठक।

सोनीपत, 19 मार्च 2015 । सोसायटी फॉर डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ सोनीपत टाऊन की उप प्रधान एवं उपमंडल अधिकारी (ना०) अमना तसनीम ने कहा कि शहर के कोट मोहल्ले पर सौन्दर्यकरण का कार्य प्रगति पर है और यहां पर ब्रिटिश व यूएस लाईब्रेरी स्थापित करने के लिए दोनों देशों के उच्चायुक्तों को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही सोसायटी की बैठक में उन्होंने कहा कि कोट मोहल्ले सिथत ब्रिटिश कालीन तहसील के सौन्दर्यकरण के कार्य में तीन तरफ की चारदिवारी का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले चरण में बिल्डिंग का पुनरोद्धार व पार्क का निर्माण भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी बिल्डिंग में सोसायटी का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा।

 

सोनीपत शहर के कोट मोहल्ला स्थित ब्रिटिश कालीन तहसील के जर्जर भवन का जिर्णोद्धार करने के साथ सुंदर पार्क विकसित करने का कार्य सोनीपत की ब्यूटिफिकेशन संस्था द्वारा आरंभ किया गया।

सोनीपत, 22 फरवरी 2015: शहर के कोट मोहल्ला स्थित ब्रिटिश कालीन तहसील के जर्जर भवन का जिर्णोद्धार करने के साथ सुंदर पार्क विकसित करने का कार्य सोनीपत की ब्यूटिफिकेशन संस्था द्वारा आरंभ किया गया है। पहले चरण के दौरान भूमि की चार दिवारी का कार्य अंतिम चरण में है। उपायुक्त सोनीपत एवं प्रधान सोसायटी फार दी डवल्पमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन आफ दा सोनीपत राजीव रतन ने बताया कि सोसायटी पिछले 14 वर्षों से जिले की प्राचीन 9 धरोहरों को लेकर काम कर रही है। इस दौरान सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने बताया कि यहां बनने वाले पार्क का मु य प्रवेश द्वार को प्राचीन शैली की तरह बनाया जाएगा। पार्क में आने वाले आगंतुकों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए बैंच व रोशनी की व्यवस्था के साथ अन्य प्रमुख सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

 

उपायुक्त एवं सोसायटी के अध्यक्ष राजीव रतन ने सोसायटी के वार्षिक बैठक में ऐतिहासिक जानकारी से परिपूर्ण वर्ष 2015 के कलेंडर का विमोचन किया

सोनीपत, 14 जनवरी 2015 उपायुक्त एवं सोसायटी फॉर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टॉऊन के अध्यक्ष राजीव रतन ने सोसायटी के वार्षिक बैठक में ऐतिहासिक जानकारी से परिपूर्ण वर्ष 2015 के कलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सदस्य सचिव राजेश खत्री को निर्देश दिए कि वे खिजर मकबरे की तर्ज पर ब्रिटिश कालीन तहसील स्थित कोट मोहल्ला को भी विकसित करें जिसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग देगा। सोनीपत के आठ ऐतिहासिक स्थलों पर विदेशों तथा प्रदेशों से 228 पर्यटकों ने दौरा किया।

 

ब्रिटिश काल में बनाई गई प्राचीन धरोहर का जीर्णाेद्धार

सोनीपत, 16 दिसम्बर 2014 शहर की प्राचीन धरोहरों को बचाने का प्रयास रंग लाता नजर आ रहा है। इसी कडी में शहर के कोट मौहल्ला स्थित ब्रिटिश काल में बनाई गई प्राचीन धरोहर का जीर्णाेद्धार करने का प्रयास शुरू हो गया है। अब इस स्थान का सम्पूर्ण जीर्णोंद्धार कर यहां सुंदर पार्क भी विकसित किया जाएगा। सोसायटी फॉर द डेवलेपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ दी सोनीपत टाऊन के प्रधान एवं जिला उपायुक्त राजीव रतन के नेतृत्व में कार्य की शुरूआत मंगलवार को सीटीएम सुधांशु गौतम ने यहां मौजूद ढाई एकड से भी अधिक भूमि की चारदिवारी की नींव रखने का कार्य किया गया। इस दौरान सीटीएम सुधांशु गौतम ने बताया कि सोनीपत की ब्यूटीफिकेशन संस्था पिछले 14 वर्षों से उपायुक्त एवं ब्यूटीफिकेशन के प्रधान के नेतृत्व में जिले की आठ एतिहासिक धरोहरों को पर्यटकों के लिए विकसित करने के कार्य में जूटी हुई है। संस्था द्वारा अब इस स्थान को विकसित करने का प्रयास काफी सराहनीय है। यहां पर यह स्थान विकसित होने के बाद स्थानीय लोगों को भी इसका काफी लाभ मिलेगा।

 

जर्मनी से 11 युवा युवतियों के साथ 2 टीचरों का एक दल भी पहुचा

सोनीपत,1 दिसंबर 2014 महाभारत कालीन स्वर्ण प्रस्थ नगरी हरियाणा के सोनीपत में अब विदेशी पर्यटको ने भी अपना रुख इस और करना शुरू कर दिया है इस प्राचीन सोनीपत के 8 ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों में अच्छा खासा आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे है सोमवार को सोसायटी फार द डैवल्पमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ द सोनीपत टाउन के निवेदन पर जर्मनी से 11 युवा युवतियों के साथ 2 टीचरों का एक दल भी पहुचा जिनका सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान जर्मनी टीचर फिलीप व हलेन, ने कहा कि वास्तव में सोनीपत की ऐतिहासिक धरोहर देश व दुनिया के पर्यटकों के लिए खास है जो भी पर्यटक एक बार भी यहाँ आ जायेगा वह अपने साथ इतिहास के ऐसे राज अपने साथ लेकर जाएगा जिसके बारे में दुनिया के कम ही पर्यटकों को जानकारी होगी।

 

उत्तर भारत के 7 राज्यों से 186 युवा युवतियों के साथ 35 टीचरों का एक दल पहुचा

सोनीपत,17 नवंबर 2014 महाभारत कालीन स्वर्ण प्रस्थ नगरी हरियाणा के सोनीपत में अब देश के राज्यों से भी पर्यटको ने भी अपना रुख इस और करना शुरू कर दिया है इस प्राचीन सोनीपत के 8 ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों में अच्छा खासा आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे है सोमवार को सोसायटी फार द डैवल्पमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ द सोनीपत टाउन के निवेदन पर उत्तर भारत के 7 राज्यों से 186 युवा युवतियों के साथ 35 टीचरों का एक दल भी पहुचा जिनका सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

 

विनोद ठाकुर अपनी पत्नी रक्षा के साथ

सोनीपत,14 नवंबर 2014 सोनीपत जिला एक ऐतिहासिक व प्राचीन नगर है जो पर्यटकों को इस और आने को लालायित करता है जहाँ आज देश व दुनिया में अपने नृत्य की धूम मचा चुके हिमाचल के निवासी विनोद ठाकुर अपनी पत्नी रक्षा के साथ बाद दोहपर जटवाड़ा सिथत खिजर मकबरे को देखने के लिए पहुंचे इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा उत्सव मेले सयोंजक अजीत सिंह देशवाल भी साथ थे इस दौरान सोसायटी के सदस्यों द्वारा उनका गुलाब के फूल व बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया।

 

कोट मोहल्ला पुरानी हैरीटेज बिल्डिंग में बनाया जाएगा रेस्टोरेंज व साइंस प्लूटोनियम-जिले के ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाने वाली फोटो गैलरी भी बनेगी, सभी निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चे करेंगे समय-समय पर दौरे: राजीव रतन

सोनीपत, 02 अक्तूबर 2015 सोसाइटी फॉर डेवलेपमैंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ सोनीपत टाउन की शुक्रवार को लघु सचिवाल में प्रधान एवं उपायुक्त श्री राजीव रतन IAS की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में शहर के सौंदर्यकरण और प्राचीन स्थलों के विकास को लेकर कई निर्णय लिए गए। मीटिंग में श्री रतन ने बताया कि शहर के बीचों-बीच स्थित ब्रिटिशकालीन तहसील को नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इसमें 138.52 लाख रुपए की लागत से पुरानी हैरीटेज बिल्डिंग का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें जेलर व कैदियों की ड्रेस के अलावा अंग्रेजी सैनिकों की तरह सुरक्षाकर्मियों का कंसेप्ट रखा जाएगा मीटिंग में गन्नौर प्राचीन सतकुंभा तीर्थ धाम पर विकास कार्यों में जिनमें शौचालयों व दूसरी सुविधाओं पर डी-प्लान से दस लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके अलावा खिजर मकबरे पर लाइटों को दुरूस्त करने के लिए दो लाख रुपए नगर निगम के माध्यम से खर्च करने को भी मंजूरी दी गई। मीटिंग में वरिस्ट उप प्रधान एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री शिव प्रसाद शर्मा HCS, उप प्रधान एसडीएम श्रीमति आमना तस्नीम IAS ,सीटीएम श्री सुधांशु गौतम HCS, सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार खत्री पत्रकार , सयुंक्त सचिव जसबीर सिंह खत्री पत्रकार , ईओ नगर निगम श्री रोहताश बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी ,श्रीमति परमेश्वरी देवी हुड्डा,, लिटिल एंजेल्स स्कूल के चेयरमैन श्री आशीष आर्या, श्री पीएल चौधरी, जीएम डीआईसी ,श्री जेएस राणा ,श्री कृष्ण कुमार सैनी ,श्री शैलेन्दर दहिया ,श्री पवन बंसल पत्रकार नगर निगम के EXN श्री शर्मा जी सहित सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद थे।