प्राचीनता व आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम में
-सोसायटी फोर द डेवल्पमेंट ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन की बैठक संपन्न
- उपायुक्त डा. अंशज सिंह की अध्यक्षता में डीपीआर पर किया गया गहन मंथन
-ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में आम जनमानस दे पूर्ण सहयोग: उपायुक्त डा. अंशज सिंह
सोनीपत, 04 नवंबर 2019 सोसायटी फोर द डेवल्पमेंट ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन के प्रयासों से स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम में प्राचीनता व आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसके लिए इंडियन आर्कियोलॉजी सोसायटी के सहयोग से डीपीआर तैयार की गई है, जिसे अंतिम रूप देने के लिए सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त डा. अंशज सिंह की अध्यक्षता में गहन मंथन किया गया। स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम की डीपीआर पर विचार-विमर्श तथा स्वीकृति के लिए देर सांयकाल लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में सोसायटी फोर द डेवल्पमेंट ब्यूटीफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाउन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त डा अंशज सिंह ने डीपीआर की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने डीपीआर में शामिल सभी प्रस्तावों व सुझावों पर विस्तार से चर्चा की। सोसायटी के उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों से भी सुझाव मांगे।
इस दौरान प्रोजैक्टर के माध्यम से म्यूजियम की डीपीआर की विस्तार से प्रस्तुति दी गई। म्यूजियम में बीस गैलरी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिन्हें अलग-अलग शीर्षकों से अलंकृत किया जाएगा। इन गैलरियों मंप सोनीपत के इतिहास को दर्शाने का विशेष रूप से प्रयास किया जाएगा। गैलरियों में प्रमुख रूप से महाभारत गैलरी, बुद्ध गैलरी, गुप्ता पीरियड, ब्रिटिश पीरियड, यमुना मैमोरियल, आर्ट एंड कल्चर, वॉरियर गैलरी, आम्र्ड हीरो गैलरी, सिविल हीरो गैलरी, लीडर्स एंड रेवोल्यूशनरीज, बुद्ध सर्किट, स्टोरीज ऑफ बाबा गोरखनाथ, एनसिएंट स्टोरीज इन फिचर, सोनीपत इन फ्यूचर और परफोर्मेंस एरिया को शामिल किया गया है। सोनीपत में गोरड़ में बाबा गोरखनाथ का अत्यधिक प्राचीन धूना है तथा सतकुंभा तीर्थस्थल, कोस मीनार, डाक बंगला, पांडवकालीन कुंआ आदि को भी संरक्षित किया जाएगा। इससे सोनीपत में पर्यटन को खासतौर पर बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा डीपीआर में म्यूजियम के साथ ही एक नई बिल्डिंग के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही गार्डन ऑफ यूनिटी कल्चर, टे्रन कैफे, किड्स प्ले एरिया, मॉर्निंग गार्डन आदि की स्थापना के प्रस्ताव को शामिल किया गया है।